Lenovo Yoga S940 भारत में लॉन्च
नई दिल्ली, फरवरी 04, 2023.
लेनोवो ने आज भारत में अपना नया लैपटॉप लेनोवो योगा एस940 लॉन्च कर दिया है।
लेनोवो योगा एस940 में इंटेल प्रोसेसर और फेस अनलॉक फीचर दिया गया है। ग्राहक इस लैपटॉप को कंपनी के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकते हैं।
इसे 1,39,990 रुपये में ग्राहक खरीद सकते हैं। लैपटॉप को बिना ब्याज के ईएमआई के तहत खरीद सकते हैं।
कंपनी की तरफ से इसकी फ्री डिलीवरी दी जा रही है। दोनों ही वेरिएंट में ग्राफिक्स के लिए इंटेल एचडी620 इंटीग्रेट है।