MG ने लॉन्च की किफायती इलेक्ट्रिक कार, कीमत 8 लाख रूपए

 

 

जयपुर, अप्रैल 26, 2023.

मॉरिस गैरेज मोटर इंडिया ने बुधवार को अपनी इलेक्ट्रिक कार कॉमेट लॉन्च कर दी। इसकी कीमत 7.98 लाख रुपए से शुरू है। MG की ये सबसे सस्ती, छोटी और एंट्री लेवल इलेक्ट्रिक कार है।

इसकी बुकिंग 15 मई से शुरू हो रही है। मई से ही इसकी डिलीवरी भी शुरू हो जाएगी। EV में फुल चार्ज में 230 किलोमीटर की रेंज मिलेगी। कंपनी का दावा है कि ये कार 519 रुपए में 1000 किलोमीटर चलेगी। इसमें नेक्स्ट लेवल पर्सनालाइजेशन दिया गया है। यानी आप कार पर कंपनी मेड फंकी बॉडी रैप्स, कूल स्टिकर लगा सकेंगे।

कार में फोल्डेबल स्प्लिट सीट कॉन्फिगरेशन दिया गया है। यानी आप बूट स्पेस बढ़ा सकते हैं। वहीं कंपनी ने इसे 5 कलर ऑप्शन ब्लैक रूफ के साथ एपल ग्रीन, ऑरोरा सिल्वर, स्टारी ब्लैक, कैंडी व्हाइट और ब्लैक रूफ के साथ कैंडी व्हाइट में उतारा है। EV में दो दरवाजे दिए गए हैं और इसकी सिटिंग कैपेसिटी 4 लोगों की हैं।