प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लद्दाख पहुंचे; आर्मी चीफ और सीडीएस भी साथ
लद्दाख, जुलाई , 2020 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज शुक्रवार सुबह अचानक लेह पहुंच गए। पहले रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह को आज लद्दाख जाना था , लेकिन कल शाम उनका कार्यक्रम रद्द कर दिया गया था। प्रधानमंत्री यहां आर्मी, एयरफोर्स और आईटीबीपी के जवानों से मुलाकात कर इंडिया चाइना की सेना की वास्तविक जानकारी करना चाह रहे है। इस दौरान वे मिलिट्री हॉस्पिटल में भर्ती सैनिकों से भी मिलेंगे। उनके साथ चीफ ऑफ डिफेंस स्टाफ जनरल बिपिन रावत और आर्मी चीफ एमएम नरवणे भी है।
भारत – चीन तनाव के बीच प्रधानमंत्री का यह दौरा बहुत ही अहम् है।