PUBG खेल रहे कांग्रेस नेता के बेटे ने सुसाइड किया
उदयपुर, जून 13,2022.

उदयपुर में जिला परिषद सदस्य और कांग्रेस की नेता कामिनी गुर्जर के 21 साल के बेटे प्रथम गुर्जर ने सुसाइड कर लिया। शुरुआती जांच में सुसाइड का कारण PUBG माना जा रहा है। वह गेम में कोई चैलेंज पूरा नहीं कर पाया था। पुलिस इसी एंगल पर जांच कर रही है।
पुलिस का कहना है कि प्रथम का परिवार किसी भी किस्म के तनाव या टेंशन से इनकार कर रहा है। परिवार वाले इतना जरूर कहते हैं कि वह मोबाइल पर गेम ज्यादा खेला करता था। शायद यह गेम PUBG था।