
जयपुर, अगस्त, 2019 . राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव के लिए नामांकन दाखिल करने के साथ ही कैंपस में राजनैतिक हलचल अपने चरम पर पहुंच गयी है। एबीवीपी ने अपने छात्रसंघ अध्यक्ष के लिए अमित कुमार बड़बड़वाल का नाम घोषित किया। वहीं, एनएसयूआई ने अध्यक्ष पद के लिए उत्तम चौधरी के नाम पर मुहर लगाई है । कहने के लिए तो ये छात्र संघ के चुनाव है पर असलियत में बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही राजनैतिक दलों के लिए प्रतिष्ठा का प्रश्न है। एबीवीपी के पैनल को जिताने के लिए भाजपा के कई नेता अपनी पूरी ताकत लगा रहे है तो वही दूसरी और एनएसयूआई के लिए भी कांग्रेस के कई नेता दिन रात एक किये हुए है। पिछले चुनाव परिणामो को देखते हुए निर्दलीयों का भी मनोबल बड़ा हुआ है।
इस बीच जातिगत समीकरणों की बात करे तो हनुमान बेनीवाल की आरएलपी द्वारा एबीवीपी के पैनल को समर्थन देने की घोषणा से एनएसयूआई की मुश्किल बढ़ गयी है।
इस बीच सोमवार को यूनिवर्सिटी प्रशासन ने चुनाव अधिसूचना जारी कर दी थी। इसके बाद यूनिवर्सिटी के तीन गेट बंद कर दिए। अब सिर्फ मुख्य गेट से ही प्रवेश दिया जा रहा है। बाहरी लोगों के प्रवेश को रोकने के लिए यूनिवर्सिटी के मैन गेट पर छात्र छात्राओं के परिचय पत्र देखे जा रहे है।
भारतीय राष्ट्रीय छात्र संगठन(एनएसयूआई) का पैनल
अध्यक्ष: उत्तम चौधरी
उपाध्यक्ष: उज्जवल सिंह
महासचिव: महावीर गुर्जर
संयुक्त सचिव: प्रियंका मीना
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) का पैनल–
अध्यक्ष: अमित कुमार बड़बड़वाल
उपाध्यक्ष: दीपक कुमार
महासचिव: अरुण शर्मा
संयुक्त सचिव: किरण मीणा
राजस्थान यूनिवर्सिटी छात्रसंघ चुनाव 2019-20 का कार्यक्रम
- 19 अगस्त को मतदाता सूचियों का हुआ प्रकाशन
- 20 अगस्त मतदाता सूचियों पर आपत्तियां मांगी
- 20 अगस्त मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन
- 22 अगस्त उम्मीदवारी के लिए नामाकंन दाखिल करना
- 22 अगस्त नामांकन पत्रों की जांच व आपत्तियां प्राप्त करना
- 23 अगस्त को वैध नामांकन सूची का प्रकाशन
- 23 अगस्त तक उम्मीदवार नाम ले सकेंगे वापस
- 23 अगस्त शाम को अंतिम उम्मीदवार सूची जारी करना
- 27 अगस्त को सुबह सुबह 8 बजे से 1 बजे तक मतदान
- 28 अगस्त को सुबह 11 बजे से मतगणना होगी
- मतगणना के तुरंत बाद 28 अगस्त को ही परिणाम जारी होंगे