RBI में 291 पदों पर ऑफिसर ग्रेड के लिए निकली वैकेंसी, 1.16 लाख तक मिलेगी सैलरी
जयपुर, मई 10, 2023.
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने 291 पदों पर वैकेंसी निकाली है। भर्ती प्रक्रिया में शामिल होने के लिए 21 से 30 साल तक की उम्र के ग्रेजुएट उम्मीदवार रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की ऑफिशियल वेबसाइट opportunities.rbi.org.in पर जाकर 9 जून तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। उम्मीदवारों का चयन रिटर्न टेस्ट के साथ इंटरव्यू के आधार पर किया जाएगा।
योग्यता
रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया की तरफ से जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, ग्रेड बी पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी स्ट्रीम में ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही ग्रेजुएशन में 60% अंक होना जरूरी है।
आयु सीमा
उम्मीदवारों के आयु की तो 01 मई 2023 तक 21 साल से ज्यादा उम्र होनी चाहिए। वहीं, 30 साल से कम उम्र वाले उम्मीदवार इसमें आवेदन के पात्र हैं। हालांकि, आरक्षण के दायरे में आने वालों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।