अंतर्राष्ट्रीय योगदिवस पर वार्ड 75 में योगा शिविर का आयोजन
जयपुर, जून, 2022 . अंतर्राष्ट्रीय योगा दिवस पर चेयरमैन एवं पार्षद भारती लखयानी ने वार्ड 75 एवं नागरिक विकास समिति सेक्टर 12 के संयुक्ततत्वाधान में योगा शिविर का आयोजन करवाया। योगा शिविर में योग गुरू श्रवण खत्री जी, दिव्या जी, शालिनी जी ने योगा अभ्यास करवाया। योगगुरु श्रवण खत्री जी ने योग से शरीर को होने वाले लाभों के बारे में बताया तथा सभी को शारीरिक और मानसिक रूप से स्वस्थ रहने के लिए योग को अपनी दिनचर्या का हिस्सा बनाने के लिए प्रेरित किया गया। सभी से प्रतिदिन आधा घंटा योग करने का आह्वान किया गया।