क्या सावन के पहले सोमवार को भारत फिर लेगा कुछ बड़े फैसले ?

सावन का पहला सोमवार आने वाला है।  6 जुलाई से सावन का महीना शुरू हो रहा है। 6 जुलाई को ही सावन का पहला सोमवार भी है। क्या इस साल भी सावन का सोमवार भारत वर्ष के लिए यादगार बनने वाला है।  क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज का लद्दाख दौरा कुछ इसी और इशारा कर रहा है ?

पिछले सालों में मोदी सरकार सावन के सोमवार के फैसलों के लिए चर्चित रही है।  नरेंद्र मोदी सावन के सोमवार को बड़े फैसलों के लिए जाने जाते है।  क्या इस साल भी मोदी सरकार सावन के सोमवार को फिर से कुछ ऐतिहासिक फैसले लेने जा रही है।


आपको याद होगा  22 जुलाई 2019 को यानि पिछले साल पहले सावन के सोमवार को चंद्रयान -2 लांच किया गया था। 29 जुलाई 2019 यानि सावन का दूसरा सोमवार , मोदी सरकार ने तीन तलाक के खिलाफ एक्ट पास किया। सावन के तीसरे सोमवार यानि की 5 अगस्त 2019 को जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाने के लिए पूरी दुनिया में यादगार है।  


सावन के सोमवार मोदी सरकार के कई अन्य बड़े फैसलों के लिए जाने जाते है , ऐसे में 2020 का सावन का महीना क्या फिर से कुछ बड़े और निर्याणक फैसलों के लिए याद रखा जायेगा ?