अजमेर, फरवरी, 2023. अजमेर के मदार में भूमाफिआ और आसामाजिक तत्वों द्वारा ऐतिहासिक मदार सेनिटोरियम के कुछ हिस्से पर अवैध रूप सेकब्ज़े को लेकर मेथोडिस्ट चर्च ऑफ़ इंडिआ प्रशासन और आम जनता को अवगत करना चाहता है। जमीन के जिस हिस्से पर सेनिटोरियम बना हुआ हैवो कानूनी तौर पर मेथोडिस्ट चर्च ऑफ़ इंडिया की है और उसी ने सेनिटोरियम की स्थापना की थी। मेथोडिस्ट चर्च ऑफ़ इंडिया ने इस ज़मीन पर ज़बरन कब्ज़े की शिकायत स्थानीय पुलिस से की थी और इस मामले में अजमेर के अलवर गेट थाने मेंIPCU/S147/149/447/448 के तहत एफ -आई -आर (FIR No: 0176/2022) भी दर्ज की गयी थी। मामले की सुनवाई कोर्ट (SuitNo.91/2016) में चल रही है और मेथोडिस्ट चर्च ऑफ़ इंडिया कोर्टके फैसले का पूरी तरह से सम्मान करेगा। इसी बीच अजमेर डेवलपमेंट अथॉरिटी ने भी सेनिटोरियम की जमीन पर मदार रेलवे स्टेशन कीओर जाने के लिए करीब 82 फुट रास्ते के निर्माण का भीनिर्णय लिया था,इसके कारण मदार और अजमेर के ईसाई समुदाय और अन्य लोगों ने भी इस पर रोष प्रकट किया था। मदार का टी बी सेनिटोरियम न सिर्फ भारत में बल्कि पूरे विश्व में प्रसिद्ध है, जिस समय टी.बी को एक बहुत ही भयानक महामारी समझा जाता था उस समय सेनिटोरियम ने समाज सेवा की एक बेहतरीन मिसाल पेश की थी। इस सेनिटोरियम के निर्माण का बीड़ा वर्ष 1922 में उठाया गया था,जब अजमेर में राजस्थान क्रिश्चियन कन्वेंशन का कार्यक्रम हुआ था. और जब 1946 में यह कन्वेंशन दुबारा अजमेर के हुई तो चंदे के पैसे से इस सेनिटोरियम की निर्माण किया गया। राजस्थान अपनी बहादुरी मेहमाननवाज़ी के लिए मशहूर है, भारतीय सेना में राजस्थानी … Read More